मुलुगु : वेंकटपुरम थाने में सीआरपीएफ 39वीं बटालियन कैंप में मेस इंचार्ज और एसआई के बीच झड़प।

मुलुगु : वेंकटपुरम थाने में सीआरपीएफ 39वीं बटालियन कैंप में मेस इंचार्ज और एसआई के बीच झड़प।

एसआई उमेश चंद्र का निधन हो गया।

मेस प्रभारी स्टीफन को गंभीर हालत में एतुरु नगर अस्पताल ले जाया गया।

तेलंगाना ( मुलुगु - वेंकटपुरम ) ओम प्रकाश सिंह ।  मुलुगु जिला मुख्यालय के वेंकटपुरम थाना में CRPF के 39 वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से कैंप में ही पोस्टेड ASI को गोली मरकर हत्या कर दी। इसके बाद कांस्टेबल ने खुद को भी गोली मार लिया। हालांकि आत्महत्या का प्रयास विफल रहा। 



बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल है। जिसे वारंगल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक; ASI उमेश चंद्र और हेड कॉन्स्टेबल स्टीफन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल स्टीफन ने सुबह 8.40 को ASI उमेश चंद्रा को अपनी सर्विस रायफल से गोली मार दिया। ASI उमेश चंद्रा ने मौके पर दम तोड़ दिया। 



इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल स्टीफन ने खुद को भी गोली मार लिया।लगातार दो फायरिंग की आवाज जब अन्य जवानों के कानों तक पहुंची तो सब के सब मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि ASI की मौके पर मौत हो गई है। 



जबकि हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा था। जिसे जवानों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल CRPF के अफसर मामले की जांच में जुट गए हैं।

Post a Comment

0 Comments