रेलवे सुरक्षा बल जगदलपुर का जागरूकता अभियान

रेलवे सुरक्षा बल जगदलपुर का जागरूकता अभियान

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह  । रेलवे सुरक्षा बल थाना जगदलपुर के थाना प्रभारी सुमेर सिंह के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक उज्जवल कुमार एवं  उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा रेलवे ट्रेक लाइन पर अतिचार करने, खुले में शौच करने को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 



साथ ही साथ रेलवे समपार फाटक की जब से सड़क यातायात को प्रतिबंधित करने एवं ट्रेन की गुजरने के लिए बंद किया जाता हैं तो सड़क पार करने वाले बंद गेट की पार न करें इससे उनके जान - माल को क्षति होने की संभावना बनी रहती है। अगर कोई व्यक्ति रेलवे ट्रैक या क्षेत्र में अतिचार करता हैं एवं अतिचार से इंकार करता हैं तो रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा-147 के तहत् कार्यवाही करती हैं। जिसमें 1000 रूपये का जुर्माना या 6 माह का कारावास का दण्ड का प्रावधान हैं। अतः आप लोग रेलवे क्षेत्र में अतिचार न करें एवं अपने जान - माल  का क्षति न पहुँचाएं।

Post a Comment

0 Comments