हल्बा समाज के शौर्य और पराक्रम को हमेशा याद रखा जाएगा-रेखचंद जैन

हल्बा समाज के शौर्य और पराक्रम को हमेशा याद रखा जाएगा-रेखचंद जैन

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अखिल भारतीय हल्बा समाज एवं ३२ गढ़ हल्बा समाज के "शक्ति दिवस" कार्यक्रम में शामिल हुए।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने उपस्थित हल्बा समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की हल्बा समाज के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक पुरुष शहीद गैंदसिंह के शहादत एवं योगदान को याद किया जाता है शक्ति दिवस मुख्य रूप से हल्बा समाज को संगठन प्रदान करता है आज के दिन ही हल्बा समाज के सभी शाखाओं का एकीकरण किया गया था जिसके याद में शक्ति दिवस १९९८ से मनाया जा रहा है शक्ति दिवस हल्बा समाज के द्वारा हल्बा विद्रोह की स्मृति एवं पांच हल्बा महासभाओं की एकीकरण की स्मृति में मनाए जाने वाला एतिहासिक एवं महत्वपूर्ण दिवस है।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ मुरीया सदन में संभागायुक्त चुरेंद्र एवं अध्यक्ष टी आर रात्रे तथा ३२ गढ़ महासभा के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नाग, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह शार्दुल, जगदलपुर गढ़ अध्यक्ष सदाराम समरथ, सचिव पीतांबर बघेल, महिला उपाध्यक्ष अनुपमा प्रधान,बलराम भंडारी, महादेव जीराम, चमेली जीराम,शुभन सार्दुल, लखेश्वर खुदराम,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासन)अनवर खान, महामंत्री हेमु उपाध्याय,विजय सिंह, विनोद कुकडे एवं विकास दुग्गड उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments