शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय ने मनाया कृषि शिक्षा दिवस

शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय ने मनाया कृषि शिक्षा दिवस

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र में भारत वर्ष के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर "कृषि शिक्षा दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन अधिष्ठाता डॉ आर. एस. नेताम के मार्गदर्शन में किया गया। "



कृषि शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के छात्र - छात्रों के बीच मनाया गया, इस हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोटानार वि.ख. - तोकापाल एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर- कंगोली जगदलपुर में मनाया गया। 



इस अवसर पोटानार विद्यालय के प्राचार्य आर. के. लोखण्डे ने स्वागत भाषण एवं विषय परिचय दिया, इसके पश्चात् महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ एन. सी. मण्डावी ने कृषि शिक्षा दिवस के महत्व एवं कृषि में उच्च शिक्षा हेतु तैयारी के सम्बन्ध में छात्र - छात्रों को संबोधित किया, डॉ एच. के. पात्र सहायक प्राध्यापक ने कृषि शिक्षा दिवस की शुभकामना प्रेषित करते हुये। 



कृषि शिक्षा में रोजगार की सम्भावनाओं पर छात्र -छात्राओं को जानकारी दी तथा डॉ एम एल कुर्रे ने उच्च कृषि शिक्षा व उन्नत कृषि कर स्वावलंबी बनने सम्बन्धी विचार प्रकट किया। 



इस अवसर पर विद्यालय के दिलीप कुमार साहू एवं प्रतीक सिंह अनुदेशक उपस्थित थे तथा विद्यालय के 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। 



सरस्वती शिशु विद्या मंदिर- कंगोली के आचार्य राम कुमार साहू ने स्वागत उदबोधन में कृषि शिक्षा दिवस की शुभकामना छात्र - छात्रों को दी इसके पश्चात् एन सी सी अधिकारी डॉ डी. पी. सिंह ने कृषि शिक्षा दिवस के महत्त्व एवं उच्च कृषि शिक्षा में रोजगार के अवसर पर जानकारी दी, डॉ डी. एस. महिपाल ने उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय में चयन प्रक्रिया तथा उच्च शिक्षा के महत्व को बताया इस अवसर पर उप प्राचार्य श्रीमती भारती देवांगन सहित अन्य
शिक्षकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments