नये साल के शुरूआत में जगदलपुर शहर वासियों को मुख्यमंत्री देंगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात

नये साल के शुरूआत में जगदलपुर शहर वासियों को मुख्यमंत्री देंगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात

दलपत सागर एवं इन्द्रावती नदी में जाने वाले शहर के गंदे पानी को बनाया जाएगा उपयोगी

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली मुख्यमंत्री की आगमन की तैयारियों की जायजा

छत्तीसगढ़ (जगदलपुर) बस्तर दर्पण। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा नये साल की शुरूआत में जनवरी 2022 के प्रारंभ में ही जगदलपुर शहर वासियों को शहर के एतिहासिक दलपत सागर एवं इन्द्रावती नदी में जाने वाले शहर के गंदे पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु बहुप्रतिक्षित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात दिया जाएगा।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी माह में अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान जगदलपुर शहर के बालिकोंटा में नव निर्मित इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू हो जाने से जगदलपुर शहर के दलपत सागर में जाने वाली लगभग 70 प्रतिशत एवं इन्द्रावती नदी में जाने वाली लगभग 30 प्रतिशत गंदे पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी। 



इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में दलपत सागर एवं इन्द्रावती नदी में जाने वाली शहर के गंदे पानी का शुद्धीकरण कर दलपत सागर एवं इन्द्रावती नदी में छोड़ा जाएगा। कलेक्टर रजत बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने आगामी माह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संभावित आगमन के मद्देनजर आज कार्यक्रम स्थल दन्तेश्वरी मंदिर के सामने टाऊन क्लब, दलपत सागर एवं समुंद चैक में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।




कलेक्टर बंसल ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए टाऊन क्लब के जीर्णोद्धार के कार्य तथा समुंद चैक के सामने दलपत सागर में हनुमान मंदिर तक निर्माणाधीन एप्रोज रोड़ के निर्माण कार्य के शीघ्र पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

बंसल ने एसडीएम दिनेश नाग को निर्माणाधीन मार्ग के पेड़ों की कटाई कराने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्यो के प्रगति के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एडीशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव बतरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments