पुराना बस स्टैंड पर स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यवसायिक परिसर मे खुलने वाले प्रीमियम शराब दुकान का विरोध करेंगी भाजपा

पुराना बस स्टैंड पर स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यवसायिक परिसर मे खुलने वाले प्रीमियम शराब दुकान का विरोध करेंगी भाजपा

शराब दुकान हटाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता देंगे धरना

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर द्वारा शराब दुकान लगने के विरोध को लेकर शुक्रवार को पुराना बस स्टेण्ड पर स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यवसायिक परिसर के सामने एक दिवसीय धरना करने का निर्णय लिया गया है।जगदलपुर के  नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में दो प्रीमियम अंग्रेजी शराब की दुकान नगर सरकार द्वारा प्रस्ताव लाया गया है।



भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर द्वारा शहर के बीच पुराना बस स्टेण्ड पर स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यवसायिक परिसर मे लगने वाले दो प्रीमियम शराब दुकान खोलने का विरोध किया है।धरना सुबह 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रखने का निर्णय लिया गया है, धरना के पश्चात बस्तर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। शराब दुकान के विरोध को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। 



जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने कहा शहर को मदिरालय बनाने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है युवा वर्ग को गलत दिशा में भेजने का काम यह सरकार कर रही है इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा सामान्य सभा में भाजपा पार्षद दलों द्वारा गर्भ ग्रह में जाकर विरोध दर्ज कराया था,सदन में जो विरोध किया गया था अब सड़क की लड़ाई जनता के सहयोग से लड़ी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था आज अपने वादे से मुकर रही है शराबबंदी तो हुई नहीं मगर जगह-जगह शराब की दुकान खोली जा रही है इस बैठक में मुख्य रूप से योगेंद्र पांडे, नरसिंह राव, रजनीश पानिग्राही, आलोक अवस्थी, मनोहर दत्त तिवारी, आर्यद्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा, अभय दीक्षित, रोशन झा, खेम देवांगन, राजपाल कसेर, दिगंबर राव, महेंद्र पटेल, शंभू नाथ, अविनाश श्रीवास्तव, शिरीष मिश्रा, पंकज आचार्य, आशु आचार्य सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments