शहर में संजय मार्केट में जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गये जुआरियों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही-टीआई,एमन साहू

शहर में संजय मार्केट में जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गये जुआरियों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही-टीआई,एमन साहू

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संजय मार्केट सुलभ शौचालय बरामदा में कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी। 



जिस पर  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह वीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चण्हाण के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम को तैयार कर, तत्काल घटनास्थल संजय मार्केट पहुंचा। 



जहां पर कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विकास सागर पिता सोमनाथ सागर निवासी कन्हैया किराना स्टोर्स के पीछे बैला बजार जगदलपुर 2. अजय शुक्ला पिता स्व. ओम प्रकाश शुक्ला निवासी मोती तलाब पारा जगदलपुर 3. सूरज कुमार अशानी पिता स्व. द्वारका दास निवासी गोयल टेलर्स के पास प्रतापदेव वार्ड जगदलपुर 4. सिद्धर्थ जैन पिता धनराज जैन निवासी मोती तलाब पारा जगदलपुर 5. आदर्श तिवारी पिता विरेन्द्र तिवारी निवासी पनारापारा जगदलपुर 6. शीशीर कुमार जैन पिता ब्रिजेश कुमार जैन निवासी महादेवघाट जगदलपुर का होना बताये। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 16400/-रूपये, व 52 पत्ते जप्त किया गया। 


आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-410/2021 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
नाम आरोपी :- 1. विकाश सागर पिता सोमनाथ सागर निवासी बैलाबजार जगदलपुर।
2. अजय शुक्ला पिता स्व. ओम प्रकाश शुक्ला निवासी मोती तलाब पारा जगदलपुर।
3. सूरज कुमार अशानी पिता स्व. द्वारकादास निवासी प्रतापदेव वार्ड जगदलपुर।
4. सिद्धर्थ जैन पिता धनराज जैन निवासी मोती तलाब पारा जगदलपुर।
5. आदर्श तिवारी पिता विरेन्द्र तिवारी निवासी पनारापारा जगदलपुर।
6. शीशीर कुमार जैन पिता ब्रिजेश कुमार जैन निवासी महादेवघाट जगदलपुर

बरामद :- नगदी रकम 16400/-रूपये, व 52 पत्ते जप्त किया गया

मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :-
निरीक्षक एमन साहू, सउनि. नीलाम्बर नाग, आरक्षक प्रकाश नायक, धर्मेन्द्र कष्यप, भीगू कश्यप एवं बलीराम भारती

Post a Comment

0 Comments