दक्षिण बस्तर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन नगर समिति किरंदुल
छत्तीसगढ़ ( दन्तेवाड़ा - किरंदुल ) ओम प्रकाश सिंह । दक्षिण बस्तर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन नगर समिति किरंदुल के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी ने 52 वी जन्म दिवस पर बयान जारी करते हुए बताया कि कोविड-19 का सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन अब भारत में दस्तक दे चुका है।
छाया चित्र
कोविड-19 के उस कठिन समय को हमने देखा है जब हमने अपने अपनों को खोया और आर्थिक रूप से कमजोर हुए उससे आज तक उबर नहीं पाए हैं।
दक्षिण बस्तर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन नगर समिति किरंदुल के अध्यक्ष ने अपील किया है कि कोविड नियमों का पालन शक्ति से करें एवं अपने ग्राहकों को भी समझाइश दें मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें तथा साप्ताहिक अवकाश का पालन करें ताकि मार्केट में भीड़भाड़ कम रहे शासन एवं प्रशासन द्वारा दिए गए, नियमों का पालन सख्ती से करें एवं चालानी कार्रवाई से बचें।
0 Comments