नानगुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत साड़गुड़ में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया गया।

नानगुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत साड़गुड़ में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया गया।

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आज बस्तर जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान का सुबह 8:00 बजे शुभारंभ किया गया। 



यहां टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर के स्टाॅफ नर्स दीपिका पाणी और ग्राम पंचायत साड़गुड़ के सचिव राधेश्याम देवांगन के द्वारा महाटीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है।



उल्लेखनीय है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के लिए आज बस्तर जिले में महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एक लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए 650 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।



 टीकाकरण के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ ही राजस्व, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

0 Comments