अनियमितता के कारण दो राइस पर जगदलपुर एसडीएम ने की कार्रवाई

अनियमितता के कारण दो राइस पर जगदलपुर एसडीएम ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  राइस मिलों द्वारा बरती जा रही अनियमितता के कारण कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आज जगदलपुर एसडीएम दिनेश नाग ने मारकेल और हल्बा कचोरा में संचालित राइस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मारकेल में संचालित श्याम ट्रेडर्स द्वारा उठाव किए गए धान के एवज में चावल जमा नहीं किया गया है।



" इस कारण यहां 8370 बोरे में रखे गए 3348 क्विंटल धान और 1093 बोरे में रखे गए 546 क्विंटल चावल को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया गया "




इसके साथ ही यहां पर्यावरण नियमों का भी पालन करना नहीं पाया गया। हल्बा कचोरा में संचालित अनुज राइस मिल में पर्यावरण मानकों का पालन नहीं करने के साथ ही बिना अनुमति के ईंट निर्माण करते हुए पाया गया। अवैध रूप से निर्मित ईंटों को जब्त कर लिया गया है। 



एसडीएम दिनेश नाग ने बताया कि पर्यावरण मानकों का पालन नहीं करने के कारण इन राइस मिलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्यावरण विभाग को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरणों को कलेक्टर रजत बंसल के समक्ष रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments