सरकारी निर्माण कार्यों में प्रतिबंध के बावजूद ठेकेदार कर रहें लाल ईंटो का प्रयोग, किस अधिकारी का है संरक्षण? -आप

सरकारी निर्माण कार्यों में प्रतिबंध के बावजूद ठेकेदार कर रहें लाल ईंटो का प्रयोग, किस अधिकारी का है संरक्षण? -आप

सरकारी निर्माण कार्यों में लाल ईंटो के प्रयोग को संरक्षण दे रहे निगम आयुक्त, इंजीनियर, महापौर व लोककर्म विभाग के सभापति पर कार्यवाही करें कलेक्टर -तरुणा

आम आदमी पार्टी ने किया निर्माण कार्यों में प्रतिबंधित लाल ईंटो के इस्तेमाल की शिकायत

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) देवेन्द्र शर्मा। तरुणा साबे बेदरकर जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी बस्तर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के शासन काल मे जब पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत हुआ करते थे तब सन 2016 में लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन,भूमि का कटाव, पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लाल ईंट को प्रतिबंधित कर दिया गया था और जिले के सभी जिलों में विशेष रूप से सभी कलेक्टर को आदेशित किया गया था कि इसपे कड़ी कार्यवाही की जाए।लेकिन आज 2021 में भी जंहा बस्तर में पूर्णतः प्रतिबंधित होना चाहिए था फिर भी धलल्ले से सरकारी निर्माण कार्यों में स्तेमाल प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है।



तरुणा ने आगे कहा कि जगदलपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत जारी विभिन्न निर्माण कार्यों में निर्माण एजेंसियों व ठेकेदारों द्वारा नियम विरुद्ध तरीक़े से प्रतिबंधित लाल ईंटो का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिटी (फ़ुटबाल) ग्राउंड के पुनर्निर्माण कार्य व इससे लगे कॉम्प्लेक्स निर्माण में भी प्रतिबंधित लाल ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत इस तरह के नियम विरुद्ध कार्यों की जानकारी मौखिक व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से देने के उपरांत भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है।



आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया कि उक्त विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नियम विरुद्ध कार्य को अभय देने वाले निगम के अधिकारियों / निर्माण एजेंसी / ठेकेदार / सप्लाइकर्ता पर कड़ी कार्यवाही की जावे।



ठेकेदार व सप्लाईकर्ता को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जावे, अन्यथा आम आदमी पार्टी उक्त कार्य में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दर्ज़ कराने बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के समय जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह, पूर्व अध्यक्ष जगदलपुर नवनीत सराठे, के. साहू समेत अन्य कार्यकर्ता सामिल थे

Post a Comment

0 Comments