कृषि महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

कृषि महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, जगदलपुर में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत जगदलुर स्थित कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केंद्र, जगदलपुर के सहायक प्राध्यापकों / वैज्ञानिकों / अधिकारीयों / कर्मचारियों के बीच " स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम " के अंतर्गत पुरुष एवं महिला वर्ग में बेडमिनटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 



यह आयोजन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ आर. एस. नेताम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर अधिष्ठाता डॉ नेताम के साथ - साथ अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ ए. के. ठाकुर तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ एस. के. नाग, डॉ आर. आर. भंवर, डॉ मनीष सिंह, डॉ एन. सी. मण्डावी, डॉ जे. एल. सलाम एवं डॉ डी. पी. सिंह उपस्थित थे।



इस “स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम" के प्रमुख आयोजक कृषि महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ एम. एल. कुर्रे ने कार्यालयीन समय के पश्चात् संध्या 5: 00 बजे से बेडमिनटन प्रतियोगिता
आयोजन की तैयारी की है। 



इस आयोजन समिति के सदस्य डॉ एच. के. पात्र, डॉ टी. चंद्राकर, डॉ डी. एस. महिपाल, डॉ यश पाल निराला चन्दन यादव, एम. बी. तिवारी, तथा आयोजन समिति के सचिव डॉ आर. आर. कँवर
हैं।



Post a Comment

0 Comments