महिलाओं को दी गई मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में जानकारियां

महिलाओं को दी गई मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में जानकारियां

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) अश्वनी कुमार कौशिक । महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से बस्तर केयर फाउंडेशन जगदलपुर के द्वारा 22 एवं 23 दिसंबर को तोकापाल ब्लॉक के ग्राम बेड़ागुड़ा, दुगनपाल, एरण्डवाल राजुर 1 और राजुर 2 में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं को मासिक धर्म स्वस्छता व स्वास्थ्य जागरूक कें संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 



कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रहने, पौष्टिक आहार लेने और सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया। इसके अलावा बालिकाओं को गुड टच और बेड टच एवं बाल विवाह के रोकथाम के उपायों के संबंध में भी जानकारी दीे गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं तथा किशोरी बालिकाएं मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments