"कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार" राष्ट्रीय किसान दिवस पर कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

"कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार" राष्ट्रीय किसान दिवस पर कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर द्वारा दिनाँक 23 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान अंतर्गत "कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर पर व्याख्यान व किसान सम्मान समारोह का आयोजन में किया गया तथा पौध रोपण, वितरण एवं कृषि महाविद्यालय में प्रवेश, कृषि में उच्चशिक्षा, उन्नत कृषि में संभावनाएं, कृषि शिक्षा में रोजगार की सम्भावनायें तथा राष्ट्रीय किसान दिवस के महत्व पर स्कूली छात्र -छात्राओं को जानकारी दी गई।




उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम कुम्हरावंड के प्रगतिशील कृषक महेश प्रसाद पांडे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर. एस. नेताम ने की इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई देते हुये "कृषि विश्विद्यालय आपके द्वार" कार्यक्रम जो की 24 से 28 दिसम्बर तक महाविद्यालय के द्वारा गाँव में आयोजन सम्बन्धी दिशानिर्देश दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ मनीष सिंह, डॉ एच. के. पात्र, डॉ जे. एल. सलाम, डॉ डी. पी. सिंह, डॉ आर. आर. कँवर, डॉ सोनाली शिक्षक प्रतीक, शिक्षिका रुपाली मेडम, राजेश पटेल तथा एम. बी. तिवारी सहित बड़ी संख्या स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 



दिनांक 24 दिसम्बर को ग्राम पोटानार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोटानार, वि.ख.-तोकापाल में "कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार" अंतर्गत स्कूल परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य लोखंडे सर, साहू सर, चंद्राकर मेडम, प्रतीक व रुपाली मेडम तथा अन्य उपस्थित शिक्षकगण तथा कृषि महाविद्यालय से डॉ एच. के. पात्र, डॉ एन. सी. मण्डावी व डॉ डी. एस. महिपाल उपस्थित थे।



 
दिनांक 25 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम
टाकापाल, वि. ख. - तोकापाल में पौधरोपण कर कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण, छात्र -छात्राएं एवं शुष्क खेती परियोजना से सम्बन्धित कृषक गण व महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ तेजपाल चंद्राकर व डॉ एन के नाग उपस्थित थे। दिनांक26 दिसम्बर को ग्राम - महुपाल बरई, वि.ख.- बस्तर में स्कूली छात्र छात्राएं कृषक गण तथा महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ आर. आर. भंवर उपस्थित थे इस अवसर पर पौधरोपण, पौध वितरण तथा कृषि शिक्षा, उन्नत कृषि तथा कृषि में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। 



दिनांक 27 दिसम्बर ग्राम भडिसगाँव, वि.ख.- तोकापाल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्कूली छात्र - छात्राएं कृषक गण तथा महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ एन. सी. मण्डावी, डॉ विकास रामटेके तथा डॉ पद्माक्षी ठाकुर के द्वारा "कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।



कार्यक्रम का अंतिम दिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुड़कानार, वि. ख. - बस्तर में स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकगण,बड़ी संख्या में छात्र - छात्रायें सहित ग्राम के कृषकों के साथ कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ पी. के. सलाम, डॉ एम. एल. कुर्रे, क्रीडा अधिकारी की उपस्थिति में कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments