बढ़ते हुए दामों के बीच Reliance Jio, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे किए

बढ़ते हुए दामों के बीच Reliance Jio, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे किए


इन कंपनियों ने अपनी सेवाएं महंगी कर दीं.

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान 1 दिसंबर 2021 से महंगे हो गए हैं। जियो के प्लान 700 रुपये तक महंगे हो गए हैं। इसके साथ ही कीमत बढ़ने से पहले जियो का प्लान 599 रुपये का था जो कि वर्तमान में 719 रूपये किया गया हैं। इस प्लान में 120 रूपये ग्राहकों को अधिक देना होगा।



इसके अलावा Jio ने फिलहाल अपने ज्यादातर प्लान्स में Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन देना बंद कर दिया है।
इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है। कीमत बढ़ने से पहले जियो का यह प्लान 401 रुपये का था। जियो के 601 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।



सस्ते डेटा के दिन लद गए "

" सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि रिलायंस जिओ जैसी जो कंपनी सबसे सस्ती सेवाओं के वादे के साथ बाजार में आई थी, अब उसने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं। "

" हाल ही में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे किए हैं।

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के इस फैसले के बाद ग्राहकों में गुस्से का माहौल है और वे सोशल मीडिया पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को सपोर्ट कर रहे हैं।

" अब से आपके प्रीपेड मोबाइल फोन का खर्च हर महीने 20 से 25 % तक बढ़ जाएगा. देश की बड़ी-बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने पहले तो आपको मुफ्त में सिम कार्ड, कॉलिंग और इंटरनेट प्लान बेचे और आपको इस मुफ्त के DATA की लत लगवा दी।

Post a Comment

0 Comments