खनिज जांच दल ने किया 13 वाहनों के ख़िलाफ़ अवैध गौण खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज
खनि प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर बंसल की अध्यक्षता में 5 जनवरी को जिला खनिज टास्क फोर्स की बैठक लेकर अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर संयुक्त रूप से कार्यवाही किये जाने पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग तथा खनिज विभाग को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में तहसीलदार बकावण्ड के नेतृत्व में राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा ग्राम तारापुर के भसकली नदी में अवैध रेत उत्खनन करते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये 1 पोकलेन वाहन को सील किया गया तथा 1 नग ट्रैक्टर वाहन , 2 नग टिप्पर वाहन पर कार्यवाही करते हुये कुल 3 वाहन जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में जिला खनिज जांच दल से खनि निरीक्षक देवेन्द्र साहू, खनि सुपरवाईजर बालमुकुन्द मिश्रा एवं खनि सिपाही डिकेश्वर खरे व सीताराम नेताम मौजूद थे। उपरोक्त सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 सहपठित खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। पूर्व में भी विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के खनिज ठेकेदारों/खनिज परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया था कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दण्डनीय अपराध है, अतएव अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्व पुनः इसी प्रकार कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा निरन्तर जांच किया जा रहा है।
0 Comments