पीड़ितों को ही पनिशमेंट " बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर के 189 गाड़ी मालिकों " को पदाधिकारीयों की दोहरी मानसिकता के शिकार

पीड़ितों को ही पनिशमेंट " बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर के 189 गाड़ी मालिकों " को पदाधिकारीयों की दोहरी मानसिकता के शिकार

बस्तर परिवहन संघ के वर्तमान पदाधिकारियों ने 189 गाड़ी मालिकों के ऊपर एक तरफा कार्यवाही कर चैनल से बाहर निकला दिया गया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर परिवहन संघ लगभग 2100 सदस्य 2700 वाहन प्रदेश ही नहीं देश का सबसे बड़ा एवं व्यवस्थित ट्रक मालिकों का संघठन जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है जिस संगठन का नाम ही बस्तर जिले से जुडा है आज उसके अपने बस्तर के निवासी वाहन 189 मालिकों की गाड़िया जिन्हें अवैध रूप से संगठन में लगी है कहकर बाहर कर दी गई है, जबकि संघ मे वैध रूप से ओडिसा के नबरंगपुर, कोटपाड़, उमरकोट, जैपोरे से लेकर कोंडागांव, नारायणपुर, फरसगाँव, कांकेर, रायपुर, दुर्ग राजनांदगाव, पखांजूर की गाड़िया अनवरत चल रही है।




संघ के पदादिकारीयों का कहना है संघ में काम की कमी है इसलिए गाड़िया कम करनी है  2019 के बाद संघ में शामिल हुई गाड़िया संघ से बाहर की जाएगी।

" आखिर ऐसी दोहरी मानसिकता क्यों *❓

" एक तरफ बाहर की गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है परन्तु अपने ही सदस्यो की गाड़िया बाहर की जा रही है। "

" संघ में अनेको सदस्य ऐसे मौजूद है जो कोंडागांव परिवहन संघ, नारायणपुर परिवहन संघ, भानुप्रतापपुर परिवहन संघ, जैपोरे परिवहन संघ उमरकोट ट्रक यूनियन से है आश्चर्य की बात तो यह भी है जो कोटपाड़ से BPS के सदस्य है उन्होंने कोटपाड़ में अलग ट्रक यूनियन बना रखा है और हमारे BPS की गाड़िया जो कोटपाड़ बोरीगुमा में लोड होती है उनसे 1000/-रूपये की रसीद भी हमारे संघ के कोटपाड़ के सदस्य काटते है।"

ये सभी जानकारी BPS के सदस्यो पदाधिकारियो को होते हुए भी BPS के पदाधिकारी इस मामले में शांत होते हुए कार्यवाही संघ के उन सदस्यो के ऊपर की गई जिन्होने 2019 के बाद नई गाड़िया फाइनेंस में लाकर संघ में जुड़े है एक और लगातार महंगाई की मार झेलती हुई ट्रांसपोर्ट व्यवसाय ऊपर से फाइनान्स उसके बाद संघ की सदस्यता से बाहर होना।

"गाड़ी मालिकों के रोटी के लाले पड़ने लगे है।"

केवल कच्चा लोहा के परिवहन पर वर्तमान ट्रक चालक निर्भर है अन्य कृषिउपज वनोपज यदाकदा ही संघ मे परिवहन के लिए आती है विदित है की वर्तमान में नारायणपुर,भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा, बालोद जिलों से भी कच्चेलोहा की खदाने आरम्भ हो गई है एवं  ट्रको द्वारा लोहा गिट्टी परिवहन हो रहा है इन जगहों से लगभग 400 गाड़िया BPS में है ये वो वाहन है जो दोहरी संघ की सदस्यता रखते है।

"वर्तमान में ये पीड़ित जगदलपुर बस्तर के वाहन परिचालको की मांग है "

उनकी गाड़ी संघ से ना निकलकर प्रदेश एवं बस्तर जिले के बाहर की गाड़ियों को जिनकी संख्या लगभग 1000 होंगी सदस्यता चैनल से बाहर की जाये एवं सभी वर्तमान गाड़ियों के मालिको के सदस्यता दस्तावेज जाँच  हेतु आधार कार्ड, राशन कार्ड परिवार का बिजली बिल, वोटर आईडी , बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र तहसील से जारी इन दस्तावेजो की मूल प्रति के साथ जाँच कर सदस्यता का निर्धारण किया जाये।

Post a Comment

0 Comments