राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शा. उ. मा. वि. घाटलोहंगा में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शा. उ. मा. वि. घाटलोहंगा में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  टीकाकरण के महत्व को बताया... रासयो शा. उ. मा. वि. घाटलोहंगा के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर केतृतीय दिवस में परियोजना कार्य अंतर्गत ग्रामीणों के सहयोग से मा शा कविआसना में सांस्कृतिक मंच हेतु ढाँचा निर्माण किया गया जिसमें आयुष, लेबोराम, उमा, भूपेष, निखिल, मोहित के नेतृत्व में सभी स्वंसेवकों द्वारा कार्य किया बौद्धिक सत्र में सूबेदार जय प्रकाश मिश्रा(रिटायर्ड) द्वारा आर्मी भर्ती प्रक्रिया को बताया गया एवं एसएससी से कैसे आर्मी में एंट्री पायी जय सकती है। 



बताया गया, ग्राम सम्पर्क ग्रामीणों से पोषण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा कर आंकड़े इकट्ठा किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वास्थ्य विषय पर कोरोना से बचने सम्बन्धी  प्रहसन प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर घाटलोहंगा से आये सरपंच डमरूधर  बघेल, सरपंच कविआसना तातिराम, उपसरपंच तुलेन्द्र तिवारी और वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे अंत में कोविड नियमों का पालन करने सम्बन्धी व्याख्यान कार्यक्रम अधिकारी लिलेश देवांगन द्वारा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments