24 घंटे के भीतर गांजा के 2 प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही ।

24 घंटे के भीतर गांजा के 2 प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही ।

थाना नगरनार में 2 प्रकरणों में 5 तस्करों पर कार्यवाही ।

आरोपियों के कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा, 5 मोबाईल एवं 6,500/-रूपये बरामद ।

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,55,000/- रूपये ।

आरोपी उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के निवासी ।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पिछले 24 घंटे में गांजा तस्करी के संबंध में 2 अपराधिक प्रकरणों में 5 गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 



वर्ष 2022 में मादक पदार्थों के तस्करी के रोकथाम के उद्देश्य से उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन मेें नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज थाना नगरनार अन्तर्गत 2 अलग-अलग प्रकरणों में 5 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों पर कार्यवाही कर 51 किलोग्राम गांजा बरामद कर कार्यवाही करने में सफलता मिली है थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ गांजा तस्कर द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु चोकावाडा एवं धनपुंजी नाका की ओर रवाना किया गया था।



1. उक्त टीम के द्वारा ग्राम चोकावाड़ा चैक बस स्टैण्ड़ में

3 संदिग्ध व्यक्ति मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1. मनोज विश्वास निवासी पश्चिम बंगाल 2. कुलदीप कुमार निवासी उत्तर प्रदेश 3. माडी यादव निवासी रायपुर होना बताया गया । जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास से अलग-अलग बैग में 10-10 किलो के 3 बैग 30 किलोग्राम गांजा मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। मामलें में तीनो आरोपियों के कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा, 3 मोबाईल एवं 4,000/-रूपये नगद बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की कीमत 1,50,000/-रूपये आंकी गई है।



नाम आरोपी:-
1. मनोज विश्वास पिता गोपाल विश्वास उम्र 40 वर्ष निवासी बगुला थाना असकली, जिला लोधिया (पश्चिम बंगाल)

2. कुलदीप कुमार पिता रामचरण पटेल उम्र 21 वर्ष, निवासी ककोडा थाना कोकराज जिला कौसाम्बी (उत्तर प्रदेश)

3. माडी यादव पिता समारू यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लोधीपारा थाना पंडरी जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)

2. उक्त टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी नाका में 2 संदिग्ध व्यक्ति कि पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम उमेश कुलदीप एवं सुरज कुमार चैधरी निवासी कोरापुट  उडीसा का होना बताया गया । जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास से अलग-अलग बैग में क्रमशः 11-10 किलो कुल 21 किलोग्राम गांजा मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। मामलें में दोनों आरोपियों के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा, 2 मोबाईल एवं 2,500/-रूपये नगद बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की कीमत 1,05,000/-रूपये आंकी गई है।



नाम आरोपी -
1. उमेश कुलदीप पिता जगबंधु कलदीप उम्र 30 वर्ष निवासी गयाबंध नगर, थाना जैपुर जिला कोरापुट(उडीसा)

2. सुरज कुमार चैधरी पिता पूरनचन्द्र चैधरी उम्र 38 वर्ष, निवासी मुआसाही थाना जैपुर जिला कोरापुट (उडीसा)

मामलों में दोनों प्रकरणों में 5 आरोपियों से कुल 51 किलोग्राम गांजा, 5 मोबाईल एवं 6,500/-रूपये नगद बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत पृथक-पृथक 2 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,55,000/-रूपये आंकी गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - बुधराम नाग
सउनि. - बलबीर सिंह, अजित सिंह, हरवान सिंह,
प्रधान आर0 - अहिलेश नाग, अनंत बघेल
आरक्षक - कुलेश्वर कटेन्द्र, खेदुराम ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर।

Post a Comment

0 Comments