" राष्ट्रीय युवा दिवस " की 25 वीं वर्षगाठ के अवसर पर “सक्षम युवा – सशक्त युवा” थीम पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजना ऑनलाइन माध्यम से गूगल मिट के माध्यम से किया गया।

" राष्ट्रीय युवा दिवस " की  25 वीं वर्षगाठ के अवसर पर “सक्षम युवा – सशक्त युवा” थीम पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजना ऑनलाइन माध्यम से गूगल मिट के माध्यम से किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । “ राष्ट्रीय युवा दिवस ” पर ऑनलाइन संगोष्ठी राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र इकाई, शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, जगदलपुर के तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणा स्रोत विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती के अवसर पर उनके जन्म दिवस 12 जनवरी को “युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है। 




भारत सरकार द्वारा वर्ष 1984 में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाये जाने की घोषणा की गई थी, इसके बाद वर्ष 1885 से प्रतिवर्ष 12 जनवरी को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। 


राष्ट्रीय युवा दिवस की  25 वीं वर्षगाठ के अवसर पर “सक्षम युवा – सशक्त युवा” थीम पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजना ऑनलाइन माध्यम से गूगल मिट के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी कृष्णामृतानंद, प्राचार्य रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्यापीठ नारायणपुर थे, उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनी तथा स्वामी विवेकानन्द की युवाओं के प्रेरणा दायक विचार पर अपना उदबोधन दिया। 



तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल डॉ जी. के. श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा छात्र छात्राओं को स्वामी के प्रेरणादायक विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही, उन्होंने कविता के माध्यम से युवा छात्र – छात्राओं को सफलता के लिये मार्गदर्शन दिया। 



राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ पी. के. सांगोड़े, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने रासेयो के महत्व को बताते हुये स्वामी विचार के अनुसार रासेयो के उद्देश्यों को पूरा करने सम्बन्धी जानकारी छात्र – छात्राओं के बीच रखी डॉ आर. एस. नेताम, अधिष्ठाता, शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, ने स्वामी विवेकानन्द के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके प्रेरणादायक विचारों का उल्लेख करते हुये उनकी विचारों को छात्र – छात्राओं को अमल में लाने की बात कही। 



राष्ट्रीय युवा दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक डॉ एच. के. पात्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन, स्वागत उदबोधन, एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविदयालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।




कार्यक्रम को सफल बनाने में वैज्ञानिक डॉ आर. आर. भंवर, डॉ एन. सी. मण्डावी, डॉ डी. पी. सिंह, क्रीडा अधिकारी डॉ एम. एल. कुर्रे, सहायक पुस्तकालय अधिकारी डॉ डी. एस. महिपाल, विकास रामटेके, चन्दन यादव कंप्यूटर प्रोग्रामर तथा तेजमन नाग, कंप्यूटर ऑपरेटर का महत्वपूर्ण योगदान था।

Post a Comment

0 Comments