समलेश्वरी एक्सप्रेस का 4 जनवरी से शुरू हो रहा परिचालन,सांसद दीपक बैज की हुंकार रंग लाई

समलेश्वरी एक्सप्रेस का 4 जनवरी से शुरू हो रहा परिचालन,सांसद दीपक बैज की हुंकार रंग लाई

मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार 4 दिन जगदलपुर से परिचालन किया जायेंगा

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर की जनता के लिए समलेश्वरी एक्सप्रेस के फिर से परिचालन की सौगात लेकर आया है।कोविड-19 संक्रमण काल में रोकी गई, समलेश्वरी एक्सप्रेस के फिर से परिचालन का आदेश जारी हो चुका है।



" बस्तर सांसद दीपक बैज का एक दिवसीय सत्याग्रह बस्तर की जनता के लिए सौगात "

समलेश्वरी एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन परिचालित होगी आदेश के अनुसार जगदलपुर से ट्रेन मंगलवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को हावड़ा के लिए निकलेगी। हावड़ा से सोमवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को चलेगी। 3 जनवरी की रात 10:20 बजे ट्रेन हावड़ा से चलेगी और 4 जनवरी को रात 10:05 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।
बस्तर में यात्री रेल सुविधाओं की मांग भाजपा और कांग्रेस ने लगातार रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर बस्तर की जरूरत की ओर ध्यान दिलाया।
संसद में बस्तर की रेल सेवाओं के विस्तार और रेल मंत्रालय के स्तर पर बस्तर की रोकी गई रेल सेवा की बहाल कराने के लिए लगातार प्रयासरत बस्तर सांसद दीपक बैज ने रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मांग की थी ।

Post a Comment

0 Comments