45वीं वाहिनी जेलवाड़ी कैम्प में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार व योग का आयोजन

45वीं वाहिनी जेलवाड़ी कैम्प में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार व योग का आयोजन

छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । सामरिक मुख्यालय 45वीं वाहिनी जेलवाड़ी कैम्प, नारायणपुर  में आज मकर संक्राति के शुभ अवसर पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं बल मुख्यालय के आदेशानुसार कोविड- 19 से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये सामुहिक रूप से सूर्य नमस्कार व योग का आयोजन किया गया। 



इस अवसर रोशन लाल शर्मा, कमान अधिकारी, लाल मोहम्मद उपसेनानी/जी०डी०, सुरेश चन्द, सहायक सेनानी सहित वाहिनी के कुल 108 पदाधिकारियों ने भाग लिया। वाहिनी की तैनाती सर्वाधिक नक्सलवाद ग्रस्त नारायणपुर जिले के सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में होने के बावजूद भी जवानों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ सूर्य नमस्कार व योग का अभ्यास किया तथा इसे अपने दैनिक जीवन मे नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। 



उक्त सूर्य नमस्कार व योग का अभ्यास योग प्रशिक्षक श्रीगोपाल शर्मा व राहुल भदौरिया द्वारा करवाया गया व इससे होने वाले फायदो पर विस्तृत प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम के अंत में रोशन लाल शर्मा, कमान अधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व उनके परिवारजनों को मकर संक्रांति, पोंगल व बिहू व पर्व की शुभकामनाऐं दी तथा सभी के मंगलमय भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments