बस्तर-दन्तेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र से एक-एक लाख रुपये के ईनामी 4 माओवादी को जिला पुलिस बल ने किया गिरफ्तार।

बस्तर-दन्तेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र से एक-एक लाख रुपये के ईनामी 4 माओवादी को जिला पुलिस बल ने किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस महानिरीक्षक, " बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. (भापुसे) के कुशल मार्ग दर्शन में तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा (भापुसे).अति. पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) बस्तर सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स बी.एस. मण्डावी (रापुसे) " के निर्देशानुसार जिले में नक्सल उन्मूलन चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 30/01/2022 को जिला पुलिस बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी द्वारा जिला बस्तर-जिला दंतेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र से घेराबंदी कर 1 माओवादी को पकड़ा गया। 



पकड़े गये संदिग्ध माओवादियों से पूछताछ करने पर जनमिलिशिया कमाण्डर जयराम उर्फ जिबो मड़कामी पिता सन्नु जाति माडिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नबुनार डोंगरीपारा थाना कटेकल्याण का होना बताया। जिसके विरूद्ध दिनांक 22.06.2021 को पखनार साप्ताहिक बाजार स्थल के समीप गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी की हत्या की गई थी जिसमें " माओवादी जयराम उर्फ जिबो भी अन्य आरोपियों के साथ शामिल था। " आरोपियों के विरूद्ध चौकी पखनार में अप.क.-31/2021धारा 147,148,149,302
ताहि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 38,39 (2) यूएपीए पंजीबद्ध है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 31.01.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।





संदिग्ध माओवादियों से पूछताछ करने पर जनमिलिशिया सदस्य भीमा उर्फ बिन्दु मड़कामी पिता बुधू जाति माड़िया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नड़ेनार डोंगरीपारा थाना कटेकल्याण का होना बताया। जिसके विरुद्ध दिनांक 13/02/2022को ग्राम पखनार में प्रार्थी सुखराम मड़कामी को शासन का सहयोग देता है कहकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया था जिसमें " माओवादी भीमा मड़कामी उर्फ बिन्दु भी अन्य आरोपियों के साथ शामिल था। " आरोपियों के विरुद्ध चौकी पखनार में अपराध क्रमांक -12/2021 धारा 307, 34 ताहि. पंजीबद्ध हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 31/01/2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।




पकड़े गये संदिग्ध माओवादियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बुधराम माड़वी पिता चैतु माड़वी जाति माड़िया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नड़ेनार डोंगरीपारा थाना कटेकल्याण सीएनएम सदस्य होना बताया। दिनांक 15/01/2020 को संचालित नक्सल विरूद्घ अभियान के दौरान ग्राम मुदेनार व कलेपाल के मध्य जंगल पहाड़ी रास्ते में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से गाड़े गये आईईडी की चपेट में आ जाने से सहायक आरक्षक युधेश पाण्डे गंभीर रूप से घायल हुआ था। आईईडी गाड़ने में " यह अन्य आरोपियों के साथ शामिल था। " आरोपियों के विरुद्ध चौकी पखनार में अपराध क्रमांक- 03/2020 धारा 307 ताहिर. 3, 4 वि. प. अधि. 38, 39 (2) यूएपीए पंजीबद्ध हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 31/01/2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।




संदिग्ध माओवादियों से पूछताछ करने पर हड़मा मड़कामी पिता स्व. सोमडू मड़कामी जाति माड़िया उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम नड़ेनार डोंगरीपारा थाना कटेकल्याण " जनमिलिशिया सदस्य " होना बताया। दिनांक 15/01/2020 को संचालित नक्सल विरूद्घ अभियान के दौरान ग्राम मुदेनार व कलेपाल के मध्य जंगल पहाड़ी रास्ते में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से गाड़े गये आईईडी की चपेट में आ जाने से सहायक आरक्षक युधेश पाण्डे गंभीर रूप से घायल हुआ था। आईईडी गाड़ने में यह अन्य आरोपियों के साथ शामिल था। आरोपियों के विरुद्ध चौकी पखनार में अपराध क्रमांक-03/2020 धारा 307 ताहि. 3, 5 वि.प.अधि. 38, 39 (2) यूएपीए पंजीबद्ध हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 31/01/2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments