कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर  साहू ने कहा कि वर्तमान में कोरोना तीसरी लहर ओमीक्रान की संक्रमण दर को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों की सैम्पलिंग लेना सुनिश्चित करें। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जाये और पॉजिटिव पाये जाने पर उनकी टेव्हल हिस्ट्री लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग करें। उन्होने मुख्य मार्गो, नाका, साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक स्थल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मेडिकल टीम उपस्थित रहकर लोगों की जांच करने के साथ-साथ टीका लगाने का काम तेजी से करें। इसके अलावा धान खरीदी केन्द्रों में टीका के लिए गठित दल निर्धारित समय में उपस्थित रहकर टीका लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर वनमंडलाधिकारी शशिदानंदन के, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सर्व वैभव क्षेत्रज्ञ, रामसिंह सोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मंडावी, उप संचालक कृषि बीएस बघेल के अलावा राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि जिन स्थानों पर टीका के लिए तिथि तय की गयी है। वहां पर्याप्त प्रचार-प्रसार एवं मुनादी करायी जाये और वैक्सीनेशन बढ़ाया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि पॉजिटिव पाये जाने की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं एसडीएम को तत्काल सूचना दी जाये और इसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोर युवाओं के वैक्सीनेशन सहित बूस्टर डोज और फ्रंटलाईन वर्करों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। बैठक के दौरान मलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि पर्याप्त संख्या में लोगों की स्लाईड्स ली गयी है और उन्हें उपचार एवं साथ दवाईयां भी उपलब्ध करायी गयी है। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि जिन गांवों में मलेरिया के अधिक प्रकरण चिन्हित किये गये हैं, उन गांवों में चिकित्सा अधिकारी फोकस कर वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी मास्क का उपयोग करते रहे। बाजारों में दुकान लगाने वाले दुकानदार एवं वहां काम करने वाले कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाये।

Post a Comment

0 Comments