प्रभारी सीएमओ डी राजन के विरुद्ध मिल रही लगातार शिकायतें के बावजूद, आखिर किसका है संरक्षण ❓

प्रभारी सीएमओ डी राजन के विरुद्ध मिल रही लगातार शिकायतें के बावजूद, आखिर किसका है संरक्षण ❓



पर्यावरण संरक्षण मंडल की जांच सवालों के दायरे में❓




क्या विभाग के अधिकारी भी मिले हुए हैं❓

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ में आम नागरिक प्रदूषण यह संक्रमण से फैलने वाली बीमारी को रोकने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल का सरकार द्वारा स्थापना किया गया है।



" सवाल यह है कि पर्यावरण मंडल अपने उद्देश्यों को पूरा कर पा रही है "❓

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं की इस विभाग का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ क्लीनिक एवं अस्पताल में उपयोग किए गए जैव चिकित्सा अपशिष्ट जनित  पदार्थ को सही तरीके से नष्ट किया जा सके ताकि दूसरे व्यक्ति को इस रोग या महामारी से संक्रमित होने से बचाया जा सके।



पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जांच के बाद आरटीआई से प्राप्त पत्र में दोषियों को बचाने का कृत्य वह उजागर।

"इसी तारतम्य में आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी के बाद पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा किए गए जाग का एक रिपोर्ट सूचना के अधिकार के तहत सार्वजनिक होने के बाद सवालों के घेरे में है "❓



" पर्यावरण संरक्षण मंडल जगदलपुर के अपने पत्र क्रमांक 306 / 2021 जगदलपुर दिनांक 25 जून 21में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे क्लीनिक के संबंध में पर्यावरण मंडल द्वारा जवाब आया कि डॉ.अक्षय पराशर के संस्था द्वारा आंखों की जांच कर केवल चश्मे का नंबर दिया जाता है "❓



आप सभी पाठकों को बता दे की पर्यावरण मंडल द्वारा आरटीआई आवेदक को सिर्फ गुमराह करने के उद्देश्य के साथ यह पत्र लिखा गया है। हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि चिकित्सा नियमावली के अंतर्गत नेत्र विशेषज्ञ द्वारा ही आंखों के चश्मे का जांच कर चश्मे का नंबर दिया जाता है, वह चिकित्सा के श्रेणी में है और क्लीनिक एक्ट के नियम एवं कार्य के अंतर्गत आता है।

Post a Comment

0 Comments