नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने वाले आरोपी को थाना लोहण्डीगुड़ा पुलिस ने किया- गिरफ्तार-डीएसपी, पंकज ठाकुर।

नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने वाले आरोपी को थाना लोहण्डीगुड़ा पुलिस ने किया- गिरफ्तार-डीएसपी, पंकज ठाकुर

छत्तीसगढ़ (लोहण्डीगुड़ा-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना लोहण्डीगुड़ा दिनांक 10.01.2022 को प्रार्थी नाबालिक बालिका के परिजन थाना आकर लिखित आवेयन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 04.01.22 के 18/00 बजे घर से बिना बताये काही चली गई है, जिसका लगातार आसपास गांय व रिश्तेदार में जाकर पता किया पता नही चल रहा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नायालिक पुत्री को भगा कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लोहण्डीगुड़ा में अपराध कांक 06/2022 धारा 383 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 



उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. लोहण्डीगुड़ा पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में गुम बालिका / बालक की पतासाजी हेतु ऑपरेशन मुस्कान नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं इसी तारतम्य में प्रकरण के अपहृता बालिका एवं आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी लोहण्डीगुडा टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर सायबर सेल के सहयोग से पतासाजी की जा रही थी। 


पतासाजी के दौरान अपहृता बालिका एवं आरोपी का लोकेशन
ग्राम हसदा थाना मगरलोड जिला-धमतरी मे होना प्राप्त होने पर पुलिस टीम रवाना कर अपहृता बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर पुछताछ करने पर बतायी आरोपी ललित बघेल पिता चन्दुराम बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बचेली जिला-दन्तेवाड़ा द्वारा 04.01.22 को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना बतायी।



प्रकरण में धारा 366,376 भदावि एवं 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी ललित बघेल पिता चन्द्रुराम बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बचेली जिला-दन्तेवाड़ा का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत आज दिनांक 18.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।

Post a Comment

0 Comments