गणतंत्र दिवस समारोह में संतराम नेताम ने नवसर्वेक्षित गांव के हितग्राहियों को किया किट का वितरण

गणतंत्र दिवस समारोह में संतराम नेताम ने नवसर्वेक्षित गांव के हितग्राहियों को किया किट का वितरण

 छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम ने नवसर्वेक्षित गांवों के 5 किसानों एवं ग्रामीणों को किट का वितरण किया, जिनमें सुपगांव निवासी सुकमन को भूमि समतलीकरण, अनुदान पर बकरा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, और बोरखनन शामिल है।

 

इसी प्रकार ग्राम गोर्रा निवासी जगदेर को भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, सौर सुजला और किसान सम्मान निधि, हितुलवाड़ के किसान राजमन को किसान क्रेडिट कार्ड, सामूहिक फैंसिंग सुअर शेड, भूमि मरम्मत और प्रधनमंत्री किसान सम्मान निधि, कातुलबेड़ा निवासी मानकूराम को भूमि मरम्मत, डबरी, मुर्गी शेड, किसान क्रेडिट कार्ड और पेंशन, कुमगांव निवासी चमरूराम को भूमि मरम्मत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मक्का बीज मिनीकिट, डबरी और किसान क्रेडिट कार्ड लाभ प्रदान किया गया।




बता दें कि नारायणपुर जिले में मसाहती सर्वे हेतु अधिसूचित ग्रामों में से सम्पूर्ण ओरछा विकासखंड के कुल 237 ग्राम तथा नारायणपुर विकासखंड के 9 ग्राम शामिल है। असर्वेक्षित होने के कारण यहां के किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। इसे ध्यान मे रखते हुए राज्य शासन ने सर्वे कार्य को प्राथमिकता दी। अब तक ओरछा विकासखंड के कुल 9 ग्रामों तथा नारायणपुर विकासखंड के 9 ग्रामों का प्रारम्भिक सर्वे पूर्ण कर उन्हे भूईया सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ा गया है। इस प्रकार कुल 18 ग्रामों में सर्वे का कार्य पूर्ण कर आईआईटी रुड़की के सहयोग से 18 ग्रामों का प्रारंभिक नक्शा एवं अभिलेख तैयार किया गया है। केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस हेतु नारायणपुर जिले के नवसर्वेक्षित गांवों में बीते 21 एवं 22 जनवरी को ग्राम पंचायत भरंडा, टेमरूगांव, हुच्चाकोट, सुपगांव, गोर्रा, कुमगांव, हितुलवाड़, कातुलबेड़ा और रेंगाबेड़ा के ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाकर एवं घर-घर जाकर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये गये।

Post a Comment

0 Comments