दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान दो जनवरी सेनागरिकों को जागरूक करने के लिए सभी वार्डों में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी

दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान दो जनवरी सेनागरिकों को जागरूक करने के लिए सभी वार्डों में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर )बस्तर दर्पण ।  बस्तर जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के लिए दो और तीन जनवरी को चलाये जाने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान नागरिकों को जागरूक करने के लिए करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति लोगों में उदासीनता को देखते हुए विशेष प्रयासों पर जोर दिया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों को टीकाकरण महाअभियान के दौरान लोगों को घर-घर जाकर प्रेरित करेंगे।

 

इन सभी कर्मचारियों को कार्य स्थल पर टीकाकरण प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति सेक्टर अधिकारी को देने को कहा गया है। सेक्टर अधिकारी पर टीकाकरण से एक घण्टे पूर्व संबंधित टीकाकरण केन्द्र से समस्त जानकारी लेने के साथ ही अपने क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण सत्र स्थल में वैक्सीन सहित आवश्यक सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।

Post a Comment

0 Comments