यातायात के नियमों किया ली जानकारी....टीआई, कौशलेश देवांगन

यातायात के नियमों किया ली जानकारी....टीआई, कौशलेश देवांगन

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शा. उ. मा. वि. घाटलोहंगा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में द्वितीय दिवस अंतर्गत गांव कविआसना में प्रभात रैली निकली गयी जिसमें कोरोना से बचाव सम्बन्धी नारों से लोगों को जगाया गया, परियोजना कार्य अंतर्गत अलग अलग समूहों द्वारा मा. शा. परिसर व आंगनवाड़ी परिसर किया सफाई किया गया।



मा. शा. में ही एक समूह द्वारा सोखता गड्ढे का निर्माण किया गया, बौद्धिक सत्र काफ़ी महत्वपूर्ण रहा जिसमें ग्राम वासियों में यातायात के नियमों के जागरूकता हेतु जिले के यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन टी. आई.,अपनेसहयोगी ए. एस. आई. अखिलेश पानीग्राही, कोंस्टेबल वेद प्रकाश राजपूत, कोंस्टेबल आर्या एवं यातायात जागरूकता रथ लेकर आये संजय और अरुण आये. कौशलेश देवांगन द्वारा कोरोना बीमारी और यातायात के नियमों को तुलनात्मक ढंग से बताया गया, पानीग्राही जी द्वारा शायराना अंदाज़ में यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी, कार्यक्रम का संचालन लेबोराम द्वारा किया गया, आभार लिलेश देवांगन द्वाराकिया गया।



इसके पश्चात् खेल का सत्र रखा गया तत्पश्चात ग्राम संपर्क किया गया जिसमें ग्राम में टीकाकरण की जानकारी ली गयी। शाम का समय  सांस्कृतिक कार्यक्रम यातायात जागरूकता के ऊपर किया गया।

Post a Comment

0 Comments