प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( डाॅ डी राजन ) के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर महिला के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने एवं मानसिक रूप से प्रतड़ित किया गया।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( डाॅ डी राजन ) के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर महिला के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने एवं मानसिक रूप से प्रतड़ित किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । महिला नेत्र सहायक अधिकारी, मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाहकापाल, तहसील, तोकापाल हैं मुझे प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर ( डाॅ डी राजन ) के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।



" ऐसे अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल उन्हें हटाया जाए। "

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार " डाॅ डी राजन, " प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर के द्वारा दिनांक 06/01/2022 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर में जिले के नेत्र चिकित्सकों एवं नेत्र सहायक अधिकारियों के मासिक समीक्षा बैठक रखी गई थी, बैठक में डॉ डी राजन के द्वारा बिना किसी कारण के " यह तो MOST DEFAULTER है " भाषा का प्रयोग करते हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारी के सामने मुझे जानबूझकर अपमानित किया गया।

" डाॅ डी राजन " के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम रोड़ जगदलपुर में आकर मुझे समस्त स्टाॅफ के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया गया एवं मुझे कहा गया, कि " तू बहुत ओवर स्मार्ट हैं, तू मुझे जानती नहीं हैं। मैं कितना पावरफूल हूँ। मैं तुम्हारे ऊपर आरोप लगा सकता हूँ। मैं तुम्हारा वेतन आहरण का रिकवरी करवाता हूँ। इत्यादि भाषा का प्रयोग कर मुझे प्रताड़ित किया गया।"

" मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु यह घोषणा किया गया है कि " हमारी बहनों की सुरक्षा हेतु हम प्रतिबद्ध है आप सभी के समक्ष घोषणा करना चाहूंगा कि इस हेतु हम प्रत्येक जिले में "महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ" का गठन कर उसे प्रभावी रूप से महिला सुरक्षा हेतु उपयोग करेंगे "

वही ज़िला बस्तर में डॉ डी राजन, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा एक महिला नेत्र सहायक अधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, दुर्व्यवहार कर, अपमानित किया जाता है, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, ऐसे स्थिति में महिला अधिकारी एवं कर्मचारी कैसे में अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।

Post a Comment

2 Comments

  1. उच्चधिकारी को अपने अधिनस्त कर्मचारियों का हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे वो और भी बेहतर सेवा दे सकें।ऐसे व्यवहार से तो मनोबल कम होता है।

    ReplyDelete
  2. दुर्व्यवहार के लिए अवश्य कार्यवाही होनी चाहिये, तथा संबंधित महिला कर्मचारी का ड्यूटी चेक किया जाए, अगर वो कार्य में लापरवाह है तो उसपर भी विभागीय कार्यवाही हो,

    ReplyDelete