जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्र के ग्राम तिग्मापुरम, पेद्दाबोडकेल के मध्य जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठगेड़-आईजी, सुंदरराज पी.।
मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी पुरुष नक्सली ढेर।
रोड निर्माण सुरक्षा के दृष्टिगत् अंदुरूनी क्षेत्र में तैनात था सुरक्षा बल।
मौके से 1 नग कन्ट्रीमेड 12 बोर बंदुक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद।
कोबरा,डीआरजी व जिला बल की संयुक्त कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ ( चिंतलनार-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) योज्ञान सिंह डीआईजी सीआरपीएफ सुकमा एवं सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुकमा एवं सौमित्रा राय कमाण्डेन्ट कोबरा 201 वाहिनी के निर्देशन में जिला सुकमा के अतिसंवेदनशील क्षेत्र थाना चिंतलनार-मिनपा मार्गो में सड़क निमार्ण कार्य संचालित किया जा रहा है।
घटना स्थल के पास 4 संदिग्ध मिले है, जिन्हें थाना लाकर पुछताछ किया जा रहा है। पुलिस पार्टी के शव लेकर वापसी के दौरान पुन: नक्सलियों द्वारा दुबारा फायरिंग करने पर मुंहतोड़ जवाबी फायरिंग किया गया जिससे नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का आड लेकर भाग गये।
वापसी के दौरान सुरक्षा बलो द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों द्वारा लगाये आईईडी मिलने पर सुरक्षा कारणों से मौके पर बीडीएस टीम के माध्यम से ध्वस्त किया गया। पार्टी के थाना चिंतलनार पहुंचने पर आत्मसमपति नक्सलियों के माध्यम से मुठभेड़ में मारे गये अज्ञात पुरूष नक्सली की पहचान मडकम जोगा पिता जोगा निवासी तिम्मापुरम को नक्सली संगठन में पेदाबोडकेल आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया कमांडर (छ0ग0 शासन द्वारा 1 लाख ईनामी) के पद पर कार्यरत रहना पहचान हुआ। उक्त नक्सली कई थानों के अपराधों में वांछित है। घटना के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा हैं।
0 Comments