रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा घोटाला मामले पर जगदलपुर रेलवे स्टेशन में एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा घोटाला मामले पर जगदलपुर रेलवे स्टेशन में एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  NSUI छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के आदेशानुसार एनएसयूआई जिला बस्तर द्वारा NTPC के परीक्षार्थियों पर हुए।



 लाठीचार्ज के विरोध में रेलवे स्टेशन जगदलपुर में उग्र प्रदर्शन कर रेल मंत्री, रेलवे प्रशासन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं एनएसयूआई पूर्व प्रदेश सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी आदित्य सिंह बिसेन ने बताया की NTPC के अपरिक्षार्थियो पर बर्बरता पूर्ण लाठियां बरसाना केंद्र सरकार की तानाशाही दर्शाता है, उत्तर प्रदेश के छात्रों के हॉस्टल व निवास में घुस कर जिस तरह मार पीट की गई वह निहायती कायराना हरकत है। 



एनएसयूआई ऐसी कार्यवाही का पुरजोर विरोध करती है साथ ही एनएसयूआई छात्रों के जायज मांगों के पूरा होने तक छात्रों के साथ प्रदर्शन जारी रखेगी।



*" NSUI की मांग निम्नलिखित है "*-
◆ NTPC का संशोधित परिणाम जारी करो ।
◆ ग्रुप D परीक्षा में CBT 2 हटाई जाएं।
◆ NEET PG परीक्षा स्थगित की जाए ।
◆ सभी छात्रों को  काम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें।



इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सह सचिव अरुण गुप्ता, पूर्व कार्य जिलाअध्यक्ष अंकित सिंह,पूर्व जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष विशाल खंबारी,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रजा, पूर्व जिला महासचिव विवेक राव,पंकज केवट, नीलम कश्यप,जश्केतन जोशी, एनएसयूआई स्कूल यूनिट के पूर्व प्रदेश सचिव लोकेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष करण बजाज, छात्र नेता मिथिलेश कश्यप, सागर कश्यप व अन्य उपस्थित थे ।



Post a Comment

0 Comments