शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-डीएसपी, हेमसागर सिदार

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही-डीएसपी, हेमसागर सिदार

मामला थाना परपा क्षेत्र का

नाम आरोपीः-

रामलाल दास पिता दयाराम दास उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोयपाल, जिला बस्तर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नाबालिक गुम बालिका की पतासाजी कर दस्तयाब करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 17.01.2022 को नाबालिक बालिका के गुमशुदगी के संबंध में थाना परपा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था मामले में अपहरण का अपराध कायम कर गुम बालिका की पता तलाश की जा रही थी। 



मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पतासाजी हेतु टीम गठित कर पता तलाश किया जा रहा था। 



जिस संबंध में सूचना प्राप्त हुआ था कि गुम बालिका को बचेली में होने की सूचना पर थाना प्रभारी परपा के द्वारा टीम गठित कर बचेली रवाना किया गया था उक्त टीम द्वारा बचेली मे आरोपी रामलाल के साथ उक्त गुम नाबालिक बालिका को बरामद कर दस्तयाब किया गया। 


मामले में आरोपी रामलाल दास पिता दयाराम दास उम्र 21 वर्ष निवासी पनकापारा ग्राम कोयापाल के द्वारा गुम बालिका के साथ शादी का प्रलोभन देकर व्यपहरण कर दुष्कर्म करना पाया गया है मामले मे आरोपी को परपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments