बस्तर संभाग के समस्त जिले- बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा में राष्ट्रीय पर्व 'गणतंत्र दिवस' अत्यंत उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गयाl

बस्तर संभाग के समस्त जिले- बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा में राष्ट्रीय पर्व 'गणतंत्र दिवस' अत्यंत उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गयाl

 

The 73rd Republic Day was celebrated with zeal and enthusiasm throughout Bastar Range. Honble Chief Minister of Chhattisgarh,  Shri Bupesh Baghel unfurled the tricolor in the historical Lalbagh Parade ground and addressed the state.



Republic day was  celebrated by security personnel along with the native population even in the core interior areas of Bastar Range.




 
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  बस्तर संभाग मुख्यालय, जगदलपुर के लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल द्वारा राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हुए ध्वजारोहण किया गया।



कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड, लालबाग मैदान में छत्तीसगढ़ पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल के सशस्त्र जवानों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी।



बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्रों में भी जगह-जगह जनता द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हुए  राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं जनता द्वारा विशेष रूप से बालक-बालिकाओं तथा युवतियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर क्षेत्र के वीर शहीद गुण्डाधूर एवं क्षेत्र की शांति तथा सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद जवानों को नमन करते हुए उन्हें याद किया।



सुंदरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि विगत महीनों में बस्तर संभाग के अंतर्गत नवस्थापित सुरक्षा कैम्पों में भी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं सुरक्षा बल के साथ मिलकर राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हुए लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु अपना योगदान दिया गया।



पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु समस्त नागरिकगण एवं क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।



Post a Comment

0 Comments