सड़क दुर्घटना के आधार पर वर्ष 2022 हेतु जिले मैं कुल 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए -यातायात प्रभारी, कौशलेश देवांगन।

सड़क दुर्घटना के आधार पर वर्ष 2022 हेतु जिले मैं कुल 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए -यातायात प्रभारी, कौशलेश देवांगन

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक अपूर्व क्षत्रिय के मार्गदर्शन में आज दिनांक को यातायात प्रभारी कौसलेस देवांगन व स्टाफ एवं लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता जीवन नेताम एवं जीएस सोरी के साथ समन्वय स्थापित कर वर्ष 2019 2020 एवं 2021 में हुई सड़क दुर्घटना के आधार पर वर्ष 2022 हेतु जिले मैं कुल 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं।



राष्ट्रीय राजमार्ग 30 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में चिन्हित नवीन ब्लैक स्पॉट का भौतिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण उपरांत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 एवं 63 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट का बारीकी से अध्ययन कर उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को विभिन्न प्रकार के बोर्ड लाइट ब्रेकर झाड़ियों की कटाई कैट आई इत्यादि लगाने हेतु निर्देशित दिया गया।



"वर्ष 2022 हेतु ब्लैक स्पॉट जो चिन्हित किए गए हैं वह इस प्रकार है"

1 आमागुड़ा चौक से इंद्रावती पुल तक
2 पुराना पुल  कटिंग से आसना स्वागत द्वार तक
3 मेटावाड़ा से कुदाल गांव तक
4 बालेगां
5 चपका मोड़ से सोनारपाल तक
6 पेट्रोल पंप से फरसा गुड़ा तक
7 सेमरा से परते पेट्रोल पंप
इसी प्रकार थाना परपा के कोल्ड स्टोर एवं पंडरीपानी थाना कोड़ेनार में आरापुर रायकोट कोड़ेनार बिजली ऑफिस बड़े किलेपाल इस प्रकार कुल तेरह ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिन्हें सुधारात्मक कार्यवाही के उपरांत लगातार मॉनिटरिंग किया जाएगा बस्तर जिले के समस्त आम नागरिकों से यातायत पुलिस आग्रह करती है कि इन ब्लैक स्पॉट पर यातायात नियमों पालन करते हुए सतर्कता से वाहन चलाएं ताकि इन जगहों पर भविष्य में होने वाली सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments