241बस्तरिया बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा गांव चालकीगुडा (सेडवा), जिला बस्तर में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

241बस्तरिया बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा गांव चालकीगुडा (सेडवा), जिला बस्तर में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । 241 बस्तरिया बटालियन, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2022 को गांव चालकीगुडा (सेडवा), जिला बस्तर में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत स्थानीय जनता के लिए रेडियो (Radio set), मच्छरदानी (Mosquito Net) एंव प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सोलर लेम्प का भी वितरण किया गया और ग्रामिण क्षेत्र में रोशनी हेतू सोलर स्ट्रीट लाइट (Solar Street Light) लगवाया गया। 



कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती आस्था राजपूत SDM तोकापाल द्वारा किया गया उन्होने स्थानीय जनों के प्रति CRPF का ऐसे कार्यक्रमों की प्रशांसा की और गांव निवासियों की समस्यों को उनके सामने लाने को कहां और जल्द ही उसका निवारण हेतू कार्यवाही करने का वादा किया। उसके उपरान्त कार्यक्रम के बारे में पदमा कुमार ए.. कमाण्डेन्ट 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा बताया कि 241 बस्तरिया बटालियन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है एवं तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है। 



इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी सभी हिदायतों/दिशा निर्देशो का ध्यान रखा गया महोदय ने बताया कि सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत सेड़वा और आसपास के आन्तरिक इलाको में जहां बिजली उपलब्ध नहीं है वहां सोलर स्ट्रीट लाइट (Solar Street light) लगवाया गया है जिससे स्थानीय ग्रामिणो को काफी लाभ मिलेगा, रेडियों सेट (Radio set) के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी साथ ही साथ मनोरंजन भी होगा। मच्छरदानी का उपयोग मलेरिया जैसी खतरनाक बिमारियों से बचने के लिए अति आवश्यक है। यह सामग्री ग्रामिणों के लिए बहुत ही उपयोगी व लाभकारी है। 



इस कार्यकम में पदमा कुमार ए., कमाण्डेन्ट 241 बटालियन, डॉ. आर के. मिश्रा उच्च चिकित्सा अधिकारी (SM0), सुश्री आस्था भारद्वाज, सहायक कमाण्डेन्ट, श्रीमति निरूपा माझी सहायक कमाण्डेन्ट, 241 बटालियन के अतिरिक्त, शिशुपाल सिन्हा SHO, दरमा, धनंजय सिन्हा SHO,परपा, हरचन्द, सरपंच ग्राम पंचायत सेडवा के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments