जगदलपुर में स्थित सीआरपीएफ 80 वीं वाहनी मुख्यालय में अंतिम सलामी दी।

जगदलपुर में स्थित सीआरपीएफ 80 वीं वाहनी मुख्यालय में अंतिम सलामी दी।



शहीद असिस्टेंट कमाण्डेन्ट के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गृह जिला रांची (झारखंड) भेजा गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा अंतर्गत सीआरपीएफ 168 वीं वाहिनी के ‘‘एफ’’ कंपनी का बल रोड सुरक्षा ड्यूटी पर दिनांक 12.02.2022 के प्रातः रवाना हुआ था कि लगभग 09ः30 बजे ग्राम पुतकेल गांव के आगे डोंगलचिंता नामक नाला के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही की गई। इस मुठभेड़ में असिस्टेंड कमाण्डेन्ट  शांति भूषण तिर्की शहीद हो गये। आज दिनांक 13 फरवरी 2022 के प्रातः नया बस स्टैण्ड, जगदलपुर में स्थित सीआरपीएफ 80 वीं वाहनी मुख्यालय में अंतिम सलामी दी जाकर शहीद असिस्टेंट कमाण्डेन्ट के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गृह जिला रांची (झारखंड) पहुँचाया गया



IG CRPF Saket Kumar Singh, IGP Bastar Sundarraj P, Collector Bastar Rajat Bansal, SSP Bastar Jitendra Meena, Mayor Jagdalpur Safira Sahu and other public representatives/Police, CRPF, adminstrative officers were present during the wreath laying occasion and paid their last respects to the martryed CRPF assistant commandant.

Post a Comment

0 Comments