पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के कारिया दिवान बने प्रदेश महासचिव तो तरूण ठाकुर बने बस्तर जिला अध्यक्ष

पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के कारिया दिवान बने प्रदेश महासचिव तो तरूण ठाकुर बने बस्तर जिला अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगड़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने संगठन का विस्तार करते हुए बस्तर जिला महासचिव कारिया दिवान के कार्यशैली से प्रभावित होकर पदोन्नति करते हुए प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया है,वहीं धाकड़ समाज में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले तरूण ठाकुर को बस्तर जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।






कारिया दिवान वर्तमान में छत्तीसगढ़ सहस्त्रबाहु कलार समाज के भी प्रदेश पदाधिकारी हैं तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ में महासचिव नियुक्त पर उनके समाज के लोगों में भी काफी हर्ष है।नियुक्त पश्चात कारिया दिवान एवं तरूण ठाकुर ने कहा कि वे संगठन का विस्तार करते हुए पिछड़ा वर्ग के हर मुद्दे पर सरकार के सामने पक्ष रखेंगे।



छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का वादा किया था, वहीं सरकार पेशा कानून भी लागू करने जा रही है। दोनों ही मुद्दे पर समस्त पिछड़ा वर्ग समाज को एकजुट कर सरकार से बात करेंगे जरूरत पड़ी तो सड़क की लड़ाई भी लड़ी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments