नक्सलियों द्वारा बेदरे से अपहृत कर सब इंजीनियर और राजमिस्त्री को किया रिहा

नक्सलियों द्वारा बेदरे से अपहृत कर सब इंजीनियर और राजमिस्त्री को  किया रिहा


नक्सलियों के चंगुल से सकुशल दोनों छुटे अपहृत: पुलिस अधीक्षक रेंज बीजापुर, कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ ( बेदरे-बीजापुर ) नक्सलियों द्वारा पिछले 5 दिनों पूर्व  सब इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनंद यादव का नक्सलियों ने पुल निर्माण स्थल से अपहरण कर अपने साथ ले गए थे।



सब इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी  सोनाली पवार बच्चे को लेकर पिछले 5 दिनों से रिहाई के लिए जंगलों की खाक छान रही थी। इस मुहिम में हर पल मीडिया कर्मियों ने भी सोनाली पवार का साथ दिया।





पीएम मोदी जी मेरे पापा को छुड़ा दीजिए... देखिए अपहृत इंजीनियर की बेटी निकिता मार्मिक अपील



गौरतलब है कि बस्तर में मौजूद इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनंद यादव के अपहरण को आज पांच दिन बीत गए। निजी कंपनी के अपहृत इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार जंगलों में अपने पति को खोजती फिर रही हैं। सोनाली अपनी नन्हीं सी बच्ची को गोद में उठाये पति की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है।
नक्सलियों के चंगुल से सकुशल दोनों अपहृत छुटे, पत्नी और बच्चे की अपील रंग लाई पुलिस अधीक्षक रेंज बीजापुर, कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि।


Post a Comment

0 Comments