पल्ली नाका क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन के दौरान परपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

पल्ली नाका क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन के दौरान परपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से बीयर, क्वार्टर व्हीस्की बरामद


रायल स्टेज, सिम्बा, बडवाईजार बीयर - मात्रा 17.5 लीटर बरामद

अनुमानित कीमत 8550/- रूपये

नाम आरोपी:-

सोनसाय बघेल पिता स्व. कोहडी बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कोलचुर थाना बस्तर, जिला बस्तर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में आज अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। 



सूचना प्राप्त हुआ था कि जगदलपुर शहर में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ऐश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा पल्ली नाका क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सोनसाय बघेल निवासी ग्राम कोलचूर का होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर, सिम्बा, रॉयल स्टेज, बड़वाईजार बियर कुल मात्रा 17.5 लीटर बरामद किया गया। 



जिसकी अनुमानित किमत 8550/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी सोनसाय बघेल के विरूद्ध थाना बोधघाट में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरी 0 - धनंजय सिन्हा
उप निरी 0- दिलीप मेश्राम
सहा. उप नरी. - सुदर्शन दुबे
प्रधान आर.- वीरेंद्र यादव, राकेश सिंह
आरक्षक - मंगल कश्यप, गोबरू कश्यप

Post a Comment

0 Comments