कृषि मौसम एवं जलवायु विषय पर एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर के द्वारा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना (GKMS) के तहत जिला-कोण्डागांव (जनपद पंचायत भवन) में कृषि मौसम एवं जलवायु विषय पर एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया एवं विभिन्न एजेंसियो की वेबसाइट के माध्यम से संभाग के किसानो तक यह सलाह प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जारी की जाती है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से किसानों को जुड़ने के लिये किसानों का मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. प्रपत्र जमा करने के लिये प्रेरित किया। डॉ. जे. एल. सलाम (अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन) ने बीज प्रबंधन की विस्तृत जानाकरी दी, डॉ. एन.सी. मण्डावी, कीट वैज्ञानिक ने कीट एवं डॉ. आर.आर. भंवर ने रोग प्रबंधन में विस्त्त चर्चा की।
कोंण्डागांव कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ ओम प्रकाश द्वारा मत्स्य पालन प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानाकारी दी गई, अनुराग सनाण्ड्या (एस.आर.एफ.) एवं तेजमन नाग (मेट्रालाजिकल आर्ब्जवर) द्वारा मौसम मेघदूत एवं दामिनी (मोबाइल एप्प) मौसम विभाग के द्वारा विकसीत किये गये मौसम एवं फसलोत्पादन में हाने वाली उपयोगिता की जानकारी दी। इस कृषक प्रशिक्षण में कोण्डागांव जिले के लगभग 62 महिला कृषक उपस्थित थें।
0 Comments