मॉ हिंगलाजिन मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया बस्तर पुलिस का सम्मान

मॉ हिंगलाजिन मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया बस्तर पुलिस का सम्मान

मंदिर चोरी के निराकरण में उत्कृष्ठ भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारियेां को किया गया सम्मानित

बस्तर पुलिस द्वारा गिरोला, बालीकोंटा एवं बस्तर के मंदिरों के चोरी में संलिप्त गिरोह पर की गई थी कार्यवाही

बस्तर पुलिस द्वारा टीम भावना से कार्य करना एवं संवेदनशील छवि बनना बताया गया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मॉ हिंगलाजिन मंदिर सेवा समिति के द्वारा बस्तर पुलिस को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि आज ग्राम गिरोला में मॉ हिंगलाजिन मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में बस्तर पुलिस में उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के सम्मान में उत्कृष्ठ सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 



कार्यक्रम का आयोजन गिरोला स्थित मॉ हिंगलाजिन मंदिर परिसर में किया गया था। उक्त कार्यक्रम में मॉ हिंगलाजिन सेवा समिति के संरक्षक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के द्वारा बताया गया कि बस्तर पुलिस के द्वारा पिछले कुछ समय से आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर बेहतर पुलिसिंग करना बताया गया एवं बताया गया कि मंदिरों में हो रहे चोरियों में संलिप्त गिरोह पर बस्तर पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया है जिससे समाज में पुलिस की बेहतर छबि बनना बताया गया साथ ही गिरोला मंदिर में हुई चोरी पर बस्तर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ना केवल गिरोला अपितु क्षेत्र के आसपास के मंदिरों में हो रहे चोरियों पर सफलता मिलना बताया गया। 



समिति के अध्यक्ष बालक राम जोशी ने बताया कि दिसम्बर में हिंगलाजिन मंदिर में चोरी की घटना घटित हुई थी जिस पर बस्तर पुलिस के द्वारा सुनियोजित तरीके से चोरी में संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही कर आरोपियों से शत-प्रतिशत स्वर्ण जेवरात को बरामद कर बस्तर पुलिस के द्वारा धार्मिक मामलों में संवेदनशीलता एवं सजगता का परिचय देना बताया है।

 

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि मंदिरों में हुई चोरी की सफलता में बस्तर पुलिस के द्वारा टीम भावना से कार्य करना एवं आगे भी संवेदनशील पुलिसिंग कर अपराध नियंत्रण प्रमुख उद्देश्य होना बताया गया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल ने बताया बस्तर जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा संवदेनशील एवं जन कल्याणकारी नीतियों के दिशा में कार्य करना बताया गया। 



उक्त कार्यक्रम में समिति के द्वारा संभागायुक्त श्यामलाल धावडे, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी बस्तर ओमप्रकाश वर्मा एवं गिरोला मंदिर के चोरी के प्रकरण में गठित टीम के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, सम्मान ट्राफी एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया है। 



उक्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बालकराम जोशी, संरक्षक लखेश्वर बघेल, कोषाध्यक्ष राजीव नारंग, सचिव रतनराम कश्यप, पुजारी लोकनाथ बघेल, ईश्वर खंभारी एवं मंदिर समिति के सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपपिस्थत थे। ज्ञात हो कि 21 एवं 22 दिसम्बर 2021 के दरम्यिानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा गिरोला मंदिर में चोरी कर माता के स्वर्ण आभूषण एवं दान पेटी तोडकर दान राशि चोरी कर लिया गया था।

 

जिस पर बस्तर पुलिस के द्वारा 30 जनवरी 2022 को मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की शत-प्रतिशत स्वर्ण आभूषण बरामद किया गया था। साथ ही बालीकोंटा स्थित हिंगलाजिन मंदिर में हुई 2 चोरियों एवं बस्तर स्थित गंगादई मंदिर में हुई चोरी के वारदात में संलिप्त गिरोह पर कार्यवाही किया गया था।

Post a Comment

0 Comments