वन अमला द्वारा लगातार गश्ती कर जंगल से लकड़ी चोरी करने वालों को पकड़ कर की गई कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर वनमण्डल के वन माचकोट परिक्षेत्र अंतर्गत वन अमला द्वारा लगातार गश्ती कर जंगल से लकड़ी चोरी करने वालों को पकड़ रहे है।
इसी अभियान के तहत दिनांक 22.02.2022 को वनमण्डलाधिकारी वस्तर वनमण्डल जगदलपुर सुश्री स्टायलो मण्डावी के दिशा-निर्देश एवं उप वनमण्डलाधिकारी जगदलपुर श्रीमती सुषमा जे नेताम के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट संजय रौतिया के नेतृत्व में वन अमला द्वारा ग्राम-बम्हनी निवासी जगन्नाथ पिता बलराम जाति-कोष्टा के घर में सर्च वारंट लेकर तलाशी लिया गया।
जिसमें मौके से बीजा स्लीपर 1 नग = 0.091 घ.मी. तथा बीजा हाथ चिरान 5 नग = 0.050 घ.मी. काष्ठ जप्त कर पी.ओ.आर. क्रमांक 16723/03 दिनांक 22.02.2022 जारी कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
0 Comments