पुलिस प्रशासन और एस0डी0एम0 की मध्यस्था में बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों एंव बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों के बीच सिटी कोतवाली जगदलपुर में बैठक हुआ
1सप्ताह में संघ से बाहर निकाली गई गाड़ियों को वापस संघ में नहीं लगाई जाती है तो मैं पुनःअनिश्चितकाल अन्न,जल त्याग कर भूख हड़ताल-सदस्य, राजेश चंदेल।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर परिवहन संघ के वर्तमान पदाधिकारीयों के तानाशाही गुंडागर्दी के खिलाफ अन्न,जल त्याग कर भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बस्तर कलेक्टर एवं बस्तर पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर भूख हड़ताल पर पुरे परिवार के साथ बैठने का निर्णय लिया गया था लेकिन दिनांक 29/03/2022 के शाम को पुलिस प्रशासन और एस0डी0एम0 की मध्यस्था में बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों एंव बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों के बीच सिटी कोतवाली जगदलपुर में बैठक हुआ।
बैठक में परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन से 1 सप्ताह का समय मांगा एस0डी0एम0 ने 1 सप्ताह के लिए आश्वासन दिए जिसके बाद विचार करते हुए मैं यह निर्णय लिया हूं की 1 सप्ताह तक देखुगां अगर 1 सप्ताह में संघ से बाहर निकाली गई गाड़ियों को वापस संघ में नहीं लगाई जाती है तो मैं पुनः अनिश्चितकाल अन्न,जल त्याग कर भूख हड़ताल पर बस्तर परिवहन संघ कार्यलय के सामने अपने परिवार के साथ बैठूंगा।
0 Comments