दन्तेवाड़ा : डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 1 माओवादी मारा गया

दन्तेवाड़ा : डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 1 माओवादी मारा गया

3 लाख का ईनाम माओवादी ढेर

माओवादी की पहचान दरभा डिवीजन प्लाटून कमांडर 31 का सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला-दन्तेवाड़ा के रूप में किया गया।

Details about Exchange of Fire in Dantewada District. Dead body of  One naxal cadre belonging to Platoon 31 recovered from the spot

छत्तीसगढ़ ( कटेकल्याण-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला दंतेवाड़ा के थाना कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत ग्राम तुमकपाल के समीप जंगल में दिनांक 01/03/2022 के लगभग 16:00 बजे डीआरजी टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।



मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की " सर्चिंग के दौरान 1 पुरूष माओवादी के शव के पास से 1 नग  पिस्टल, 5 किलोग्राम वजनी 1 नग आईईडी, 1 नग नक्सल वर्दी,पिट्ठू, वायर, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी समान बरामद " किया गया।



मुठभेड़ में मारे गए माओवादी का पहचान दरभा डिवीजन प्लाटून कमांडर 31 का सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के रूप में किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मृत माओवादी पर तीन लाख रुपए इनाम घोषित है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, सिद्धार्थ तिवारी ने किया। 

Post a Comment

0 Comments