2 मोटर सायकल चोर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे-टीआई, एमन साहू।

2 मोटर सायकल चोर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे-टीआई, एमन साहू


महावीर भवन एवं गणपति रिसोर्ट से की गई थी मोटर सायकल चोरी।

आरोपियो के कब्जे से 2 मोटर सायकल बरामद।


शादी समारोह में पार्किंग पर खडी गाडियाॅ की हुई थी चोरी।


जप्त-2 मोटर सायकल ( सीजी-17-केए-3160 एवं सीजी-17-केएन-8707)


अनुमानित कीमत 1 लाख रूपये।

नाम आरोपी:-
1. मोहम्मद आसिफ अहमद पिता स्व. वकील अहमद, उम्र 36 वर्ष, निवासी प्रतापगंज पारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

2. ताजिन्दर सिंह बरार उर्फ सोनु पिता सुंदर पाल सिंह, उम्र 28 वर्ष निवासी मदर टेरसा वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। 



इसी तारतम्य में 2 मोटर सायकल चोर को पकडकर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। पूर्व में शहर में अलग-अलग स्थानो में मोटर सायकल चोरी की शिकायते मिली थी जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुल्जिम की पता तलाश किया जा रहा था दौरान विवेचना के उक्त मोटर सायकल के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को नयामुण्डा क्षेत्र में देखा गया है। 



जिस पर पतासाजी हेतु गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना  नाम मो. आशिफ अहमद निवासी प्रतापगंज पारा, 2. ताजिन्दर सिंह बरार उर्फ सोनु निवासी मदर टेरसा वार्ड दोनो निवासी जगदलपुर का होना बताए । जिनके पास मोटर सायकल क्रमांक सीजी-17-केएन-8707 मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को महावीर भवन से नवम्बर 2021 में चोरी करना स्वीकार किया गया। जिस पर कोतवाली में अपराध क्रमांक 421/2021 कायम किया गया था एवं दोनो से पूछताछ करने पर बताए कि माह नवम्बर 2021 में गणपति रिसोर्ट से मोटर सायकल क्रमांक सीजी-17-केए-3160 को चोरी करना स्वीकार किये है।




जिस पर अपराध क्रमांक 400/2021 कायम किया गया है। दोनो आरोपियो के कब्जे से 2 मोटर सायकल क्रमांक  सीजी-17-के एन-8707 एवं सीजी-17-के ए- 3160 को जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो शादी समारोह में पार्किंग में खडी गाडियो को चोरी करना बताए है। जप्तशुदा गाडियों की अनुमानित कीमत 1 लाख रूपये आंकी गई है। दोनो आरोपियो को चोरी के मामले में थाना कोतवाली द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - एमन साहू
उप निरी. - होरीलाल नाविक
सउनि. - नरहरि वैष्णव
प्र.आर. - पुनीत शुक्ला
आरक्षक - भूपेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर।

Post a Comment

0 Comments