ग्राम स्‍कूलपारा थाना जगरगुण्‍ड़ा में 231वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्‍शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

ग्राम स्‍कूलपारा थाना जगरगुण्‍ड़ा में 231वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्‍शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया





छत्तीसगढ़ ( जगरगुण्डा-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । ग्राम स्‍कूलपारा थाना जगरगुण्‍ड़ा जिला-सुकमा में पुलिस महानिरीक्षक छत्‍तीसगढ़ सेक्‍टर के दिशा-निर्देशानुसार विनय कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा के मार्ग दर्शन में सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍ड़ेंट 231वीं बटालियन की उपस्थिति में 231 वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्‍शन प्रोग्राम के तहत आसपास के ग्रामीणों के बीच उनके दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री का वितरण किया गया। 



पुरुष वर्ग के लिए जींस, टी शर्ट एवं महिला वर्ग के लिए साड़ी एवं सौंदर्य प्रसाधन हेतु आवश्यक सामग्री दिया गया ग्रामीणों की दैनिक आवश्यकता को देखते हुए उनके बीच चप्पलों का भी वितरण किया गया इसके साथ-साथ 231 वीं वाहिनी के चिकित्‍सक के सहयोग से स्‍थानीय लोगों के बीच कोविड़ को ध्‍यान में रखते हुए दवाईयों का भी वितरण किया गया। 



इस अवसर पर विजय किशोर रेड्डी चिकित्‍सा अधिकारी, विशाल कुमार सहायक कमाण्‍डेंट, विनील गुप्‍ता सहायक कमाण्‍डेंट, संजय कुमार ठाकुर सहायक कमाण्‍ड़ेंट एवं स्‍कूलपारा सरपंच, अन्‍य अधिकारी, जवान तथा स्‍थानीय नागरिक उपस्थित थें।




इस अवसर पर सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट 231 बटालियन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि हम ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके विकास में सहयोग करना चाहते है, और प्रत्‍येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपकी दैनिक आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है और भविष्‍य में किसी भी प्रकार की समस्‍या में हम आपके साथ खड़े रहेगे। 



इस कार्य से ग्रामीण बेहद खुश है और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहना कर रहें। इस प्रकार के विकाशात्‍मक कार्य से सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों के मध्‍य रिश्‍ते और प्रगाढ़ होंगे और विकास एवं शांति की भी राह प्रशस्‍त होगी।

Post a Comment

0 Comments