सेडवा में 241 बस्तरिया बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आजादी का अमृत का आयोजन किया गया।

सेडवा में 241 बस्तरिया बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आजादी का अमृत का आयोजन किया गया।


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  241 बस्तरिया बटालियन केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दिनांक 7 मार्च 2022 को गांव सेडवा में जिला बस्तर के स्थानीय ग्रामीणों को सिविक एक्सन प्रोग्राम आजादी का अमृत महोत्सव (देश की हिफाजत -देश की सुरक्षा) का आयोजन किया गया। 



जिसके अन्तर्गत स्थानीय जनता के लिए रेडियो, मच्छरदानी (mosquito net) एंव प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सोलर लेम्ब  का भी वितरण किया गया और ग्रामवासियों के लिए सोलर Street light. स्ट्रीट लाइट लगवाया गया। इसी कडी में 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा (चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें ग्राम सेडया, राजूर, कोयापाल, और आसपास के रथानीय ग्रामीणों का मुक्त में जॉच किया गया और दवाईयो का वितरण किया गया।




कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती अपर्णा आर. एस. द्वितीय कमान अधिकारी 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा किया गया। महोदया ने बताया कि 244 बस्तरिया बटालियन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है एवं तैनाती रमल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है। 



इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी सभी हिदायतों का ध्यान रखा गया और कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी तथा मलेरिया और पानी से होने वाली बिमारीयों के बारे में जानकारी दी गई। महोदय ने बताया कि सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत जो सोलर Street light स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है उससे ग्राम रोडया के स्थानीय ग्रामीणो को काफी लाम मिलेगा।



इस कार्यक्रम में श्रीमती अपर्णा आर.एस., द्वितीय कमान अधिकारी, श्रीकुमार बारा, द्वितीय कमान अधिकारी (परिचालन), सचिन गायकवाड, उप कमाण्डेन्ट, विशाल वैभव, उप कमाण्डेन्ट, सुश्री आस्था भारद्वाज, सहायक कमाण्वेन्ट, श्रीमति निरूपा माझी सहायक कमाण्डेन्ट, 241 बटालियन के अतिरिक्त हरचन्द, सरपंच ग्राम पंचायत सेवा के साथ स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments