नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 26 लाख रूपये कि ठगी के 2 आरोपियों को थाना परपा पुलिस ने किया- गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 26 लाख रूपये कि ठगी के 2 आरोपियों को थाना परपा पुलिस ने किया- गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विजय लक्ष्मी बघेल निवासी ककनार के द्वारा थाना परपा उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि श्रीमती विभूति मिश्रा निवासी छिंदबहार थाना परपा, एवं नितिन सिंह ठाकुर निवासी कालीपुर थाना परपा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम से उनसें एवं अन्य ग्रामीणों से लगभग 26 लाख रूपये ठगी कर लिये प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना परपा में दोनो आरोपियो के विरूध अपराध क0 79/2022 धारा 420,34 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया ।





उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना परपा से टीम गठीत कर विवेचना दौरान प्रार्थी एवं पीडित गवाहो का बयान लिया गया सभी के द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो आरोपियो के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 26 लाख रूपये कि ठगी कर लिये है एवं रकम को वापस नही कर रहे है। विवेचना दौरान दोनों आरोपियो से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये एवं आरोपियों से ठगी के रकम 70 हजार रूपये, एवं ठगी के रकम से खरीदे गये।
स्कूटी, सोने का हार, कान का सोने का टाप्स एवं पीड़ितों के पासबुक एवं आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों को जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो के द्वारा धारा सदर का अपराध करना सबूत पाये जाने पर दोनो आरोपियों को दिनांक 24.03.2022 के अपरान्ह विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।





Post a Comment

0 Comments