सुकमा के थाना चिन्तागुफा अंतर्गत एलमागुण्डा कैम्प के समीप नक्सलियों ने किया हमला 3 जवान घायल-आईजी सुन्दरराज पी.।

सुकमा के थाना चिन्तागुफा अंतर्गत एलमागुण्डा कैम्प के समीप नक्सलियों ने किया हमला 3 जवान घायल-आईजी सुन्दरराज पी.।




छत्तीसगढ़ ( सुकमा-चिन्तागुफा ) ओम प्रकाश सिंह । प्रातः करीब 06:10 बजे जिला सुकमा के थाना चिन्तागुफा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित नवीन कैम्प एलमागुण्डा के समीप माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से फायरिंग किये गये।



The security forces also retaliated back well. Later  Naxals fled away from the spot.

माओवादियों द्वारा किये गये फायरिंग में 2री वाहिनी, सीआरपीएफ के प्रधान आरक्षक हेमन्त चौधरी,   आरक्षक बसप्पा एवं आरक्षक ललित बाघ घायल हो गये। उक्त नवीन कैम्प थाना चिन्तागुफा से लगभग 12 कि.मी. पश्चिम दिशा एवं सीआरपीएफ कैम्प मिनपा से लगभग 6 कि.मी. दक्षिण दिशा में स्थित है।




उक्त तीनों घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। बेहतर ईलाज हेतु  एलमागुण्डा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रवाना किया गया। घटना की पुष्टि पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने दी,बताया की तीनों जवान खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया हैं।   

 

All the three injured jawans have reached Raipur and being treated in Ramkrishna Care Hospital Raipur.

Post a Comment

0 Comments